मांगे पूरी नही हुई तो चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहे सपा सरकार
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_157.html
जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेर एसोसिएशन के बैनर तले जौनपुर के शिक्षा प्रेरको ने अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज इन लोगो ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिला प्रशासन के ज्ञापन सौपा। इनकी मांग है कि हम लोगो को परिषदीय विद्यालयों में शिक्षणेत्तर कर्मचारी पद पर समायोजित किया जाय , मानदेय दो हजार रूपये से बढाकर 15 हजार रूपये किया जाय , हम लोगो का मानदेय आन लाइन किया जाय अब तक का रुका मानदेय का भुगतान एक मुस्त किया जाय। शिक्षा प्रेरको ने सरकार को चेतावनी दिया कि यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने को तैयार भी रहे।