हाफिज सईद समेत सभी आतंवादियों को सूली पर लटकाया जाय
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_13.html
जौनपुर। उडी में शहीद राजेश सिंह के पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पत्नी जूली सिंह समेत पूरा परिवार मांग किया है कि आतंकवादी सरगना हाफिज सईद समेत सभी आतंकवादियों को मार गिराया जाय। सभी ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका ने लादेन को पाक की नापाक धरती से उठाकर अपने देश में लाकर सूली पर चढ़ाने के बाद उसे समुद्र में फेक दिया था उसी तरह से आफिज सईद को भी पाकिस्तान से घसिटते हुए भारत में लाकर फासी पर लटकाये तभी हम लोगो के दिलो का ठण्डक पहुंचेगी।
आज शहीद राजेश सिंह की तेरहवी थी। इस मौके पर भारी संख्या में जिले के सभ्रांत नागरिक नेता और नाते रिश्तेदार उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धाजंलि दिया।
आज शहीद राजेश सिंह की तेरहवी थी। इस मौके पर भारी संख्या में जिले के सभ्रांत नागरिक नेता और नाते रिश्तेदार उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धाजंलि दिया।