सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ दो दिवसीय गोमती महोत्सव



जौनपुर। मां फाउण्डेशन व प्रताप फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में नगर के नखास के विसर्जन घाट पर आयोजित दो दिवसीय गोमती महोत्सव का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हो गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के अलावा गैर जनपदों से आये कलाकारों की धूम रही जिन्होंने उपस्थित लोगों को अपने सुमधुर गायन, वादन, नृत्य आदि से मंत्र-मुग्ध कर दिया। दूसरे दिने के कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद डा. केपी सिंह व राम चरित्तर निषाद द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया जिसके बाद अतिथियों ने मां गोमती के निर्मलीकरण के संदेश देते हुये राकेश पाठक मधुर को श्रद्धांजलि स्वरूप 1111 दीपदान गोमती नदी में प्रवाहित किया। संस्थाजनों ने अतिथियों को पौधा भेंट किया तो कलाकारों ने उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध किया। अन्त में समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं सहित लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें राकेश श्रीवास्तव को गोमती रत्न और ट्रस्टी ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान को गोमती गौरव से सम्मानित किया गया। इसके बाद सांसदद्वय श्री सिंह व श्री निषाद ने अपना विचार व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में मिर्जापुर के गायक राजेश श्रीवास्तव, वाराणसी के सप्तक ग्रुप हंसराज की गथी, सुल्तान जौनपुरी, नितेश सिंह, जुबेर खान, अभिषेक मयंक, सुजीत कुमार, राघवेन्द्र शर्मा सहित अनय ने प्रस्तुति करके खूब वाहवाही लूटी। अतिथियों का स्वागत एमजेड हैदर, इम्तेयाज अहमद, सलमान शेख, अवधेश श्रीवास्तव, शिव श्रीवास्तव आदि ने पौधा भेंट करके किया तो विक्रम प्रताप सिंह निखिलेश सिंह ने आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व सांसद विद्या सागर सोनकर, इन्द्रभान सिंह, सूरज सोनी, महफूज अली सिद्दीकी, सुधांशु सिंह ,संदीप पाण्डेय, माइकल, ब्लैकी, मनोज, चन्द्र प्रकाश, उमेश, अजय, विकास आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थाध्यक्ष दीपक सिंह पत्रकार ने किया।

Related

news 8208508273091493202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item