योजनाओं का धन का बन्दरबांट: भाकपा
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_116.html
जौनपुर। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने खण्ड विकास अधिकारी सिकरारा कार्यालय के समक्ष धरना देकर सभा किया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार के नेता और मंत्री भारत स्वच्छ करने का दावा कर रहे है लेकिन शौचालय के नाम पर जो धन आंबटित हो रहा है। उसका बंदरबांट हो रहा है। जिससे आज भी महिलायें सड़कों के किनारे मुंह ढक कर शौच के लिए मजबूर हैं। भाजपा व संघ के कार्यकर्ता अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर रहे है। उन्होने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा विदेश से काला धन वापस लाने, युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद नवजवान आन्दोलन कर रहा है तो उसे जेल में डाला जा रहा है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार ने छात्रों को लैपटाप देने का वादा किया था जो पूरा नहीं हो सका। योजनाओं का धन बड़े पैमाने पर बन्दरबांट किया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर इलाज की व्यवस्था नहीं है। दवाओं की कालाबाजारी की जा रही है। जनता को अपने मौलिक अधिकारों के लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर संगठित संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सभा को कल्पनाथ गुप्त, रामनाथ यादव, सुभाष गौतम, सुभाष चन्द पटेल, लाल बहादुर, विरेन्द्र सरोज, तिलकधारी निषाद आदि ने सम्बोधित किया । अध्यक्षता लालजीत यादव व संचालन विजय कुमार यादव ऊदल ने किया।