जौनपुर में लगे पूजन पण्डाल, उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

  जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पूजन पण्डाल बनाकर मां जगतजननी के अलावा श्री गणेश, कार्तिकेय जी, महालक्ष्मी एवं महासरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके विधि-विधान से पूजा किया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाले देवी गीतों से पूरा माहौल देवीमय हो गया। देखा जा रहा है कि जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों में सुबह-शाम माता रानी की आरती उतारकर सप्तशती पाठ किया जा रहा है जहां जयकारे से पूरा माहौल गूंज रहा है। मालूम हो कि जनपद में लगभग 15 सौ स्थानों पर पण्डाल लगाकर प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं जबकि अकेले शहर में सौ से अधिक जगह पर पण्डाल बने हैं। सजावट सहित माता रानी का अलौकिक दृश्य देखकर लोग भाव-विभोर हो रहे हैं। इनकी भव्यता देखते ही बन रही है। हर तरफ भक्ति गीतों की गूंज सुनायी देने लगी है।

Related

news 7333859760635053976

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item