जौनपुर में लगे पूजन पण्डाल, उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_11.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पूजन पण्डाल बनाकर मां जगतजननी के अलावा श्री गणेश, कार्तिकेय जी, महालक्ष्मी एवं महासरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके विधि-विधान से पूजा किया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाले देवी गीतों से पूरा माहौल देवीमय हो गया। देखा जा रहा है कि जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों में सुबह-शाम माता रानी की आरती उतारकर सप्तशती पाठ किया जा रहा है जहां जयकारे से पूरा माहौल गूंज रहा है। मालूम हो कि जनपद में लगभग 15 सौ स्थानों पर पण्डाल लगाकर प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं जबकि अकेले शहर में सौ से अधिक जगह पर पण्डाल बने हैं। सजावट सहित माता रानी का अलौकिक दृश्य देखकर लोग भाव-विभोर हो रहे हैं। इनकी भव्यता देखते ही बन रही है। हर तरफ भक्ति गीतों की गूंज सुनायी देने लगी है।