जय माता दी के जयघोष से शुरू हुआ ‘शारदीय नवरात्रि’

नवरात्रि के प्रथम दिन देवी मन्दिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
    जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का पर्व शनिवार से शुरू हो गया जिसके बाबत जहां पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम, मैहर देवी मंदिर परमानतपुर सहित तमाम देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, वहीं लोगों ने अपने घरों, दुकानों में कलश की स्थापना करके विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये पूजन पण्डाल में मां दुर्गा सहित मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमाएं 9 दिन के लिये स्थापित की गयीं। नवरात्रि के प्रथम दिन हर ओर घण्टे-घड़ियालों की गूंज से जहां वातावरण गूंज उठा, वहीं गगनचुम्बी जयघोष से पूरा माहौल देवीमय हो गया। इसी के मद्देनजर नगर में कलश, रोरी, रक्षा, दशांग, अगरबत्ती, धूपबत्ती, नारियल, चुनरी, जौ, फूल, माला, फल, मिष्ठान आदि की दुकानें सज गयीं जहां बीते लोगों द्वारा जमकर खरीददारी की जा रही है। शनिवार को प्रथम दिन चैकियां धाम में भोर से ही श्रद्धालु कतारबद्ध हो गये जहां माता रानी की आरती के बाद खुले पट्ट के बाद दर्शन-पूजन शुरू हो गया। मंदिर से लगी कतार लगभग दो किलोमीटर दूर तक थी जहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व पीएसी के जवान सहित मंदिर प्रशासन भी लगी रही। देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ कतारबद्ध रही जहां से धीरे-धीरे मंदिर परिसर में पहुंचने पर माता रानी के दरबार में मत्था टेकी। पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम नहीं थी जो पचरा गाते हुये माता रानी के दरबार की तरफ बढ़ रही थीं। श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी, माला, फूल, रोरी, रक्षा, धूप, अगरबत्ती, मेवा, फल आदि चढ़ाने के साथ मंदिर परिसर में पूड़ी-हलवा की कढ़ाही भी किया। इधर परमानतपुर मैहर मंदिर के प्रधान न्यासी महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिये अच्छी सुविधा रही, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। यहां मंदिर प्रशासन के अलावा महिला/पुरूष पुलिस व स्काउट गाइड के बच्चे हर वर्ष की तरह इस वर्ष सेवा कार्य करने में लग गये। देखा गया कि उपरोक्त मंदिरों के अलावा सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री मां आद्याशक्ति काली मंदिर, बजरंग घाट की विंध्यवासिनी मंदिर, चैरा माता मंदिर ओलन्दगंज, नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट, नखास, सब्जी मण्डी की माली मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

Related

news 1007995109952317068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item