पाकिस्तान को सबक सिखाना ज़रूरी था : मौलाना सफ़दर हुसैन
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post.html
जौनपुर । उड़ी हमले के बाद से आंतक को पोषित करने वाले पाकिस्तान को सबक
सिखाना बहुत जरूरी था। सेना ने सर्जिकल आपरेशन कर पाकिस्तान को करारा जवाब
दिया है। इस सरकार का यह कदम देश को गौरव दिलाएगा। उक्त बातें वरिष्ठ शिया
धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कही । उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर में
भारतीय सेना के सर्जिकल आपरेशन को जरूरी बताया। आंतक को पोषित करने वाले
पाकिस्तान को अलग थलग कर इस तरह की कार्रवाई सरहनीय कदम है । भारत ने
पाकिस्तान को बता दिया है कि अब वह घुसपैठ और आंतक को बर्दाश्त नहीं करेगा।
उसकी अब खैर नहीं है। मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि पाकिस्तान अगर अब
भी अपनी घिनौनी हरकत से बाज़ नहीं आया तो इससे भी बड़ा कदम भारत को उठाना
चाहिए ताकि भविष्य में पाकिस्तान हमारे मुल्क की तरफ बुरी नज़र से देख न पाए
। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अपील किया कि पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित
किया जाए ।