चाेरसण्ड में 43 हजार की चोरी , चौकी इंचार्ज नें बताया आपसी लेन देन का विवाद

गौराबादशाहपुर(जौनपुर) स्थानीय थानान्तर्गत चोरसण्ड निवासी एक व्यक्ति नें गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी पर तहरीर देकर गांव के ही कुछ युवकों द्वारा घर में घुसकर 43 हजार नगद चोरी करनें का आरोप लगाया है जबकि गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी इंचार्ज इसे आपसी लेन देन का मामला बताकर मामले को रफा दफा करनें के प्रयास में लगे है।
गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत चोरसण्ड निवासी अख्तर अली ने शनिवार को गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी पर तहरीर दी जिसमें उन्होने आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी कवनैन, रहमत, नदीम अहमद तथा मुस्कान नें एक सप्ताह पूर्व उसके घर में पीछे से दीवार फांदकर घुसे तथा घर में आलमारी में रखे 43 हजार रूपये निकाल लिये। जिसका पता उन्हे बाद में चला तो पहले तो उन्होने घर मे इधर उधर खोजा। न मिलने पर कुछ दिनों से घर के आसपास मंडरा रहे इन युवको पर उन्हे शक हुआ तो इन्होने युवको से पूछताछ की तो वे आनाकानी बताने लगे। शक के आधार पर वे तहरीर दे रहे है।
इस मामले के बारे में पूछे जानें पर चौकी इंचार्ज अजय राय ने पहले तो तहरीर मिलने से ही इनकार कर दिया। जब भुक्तभोगी ने उनके सामने ही तहरीर देने की बात कही तो उन्हेाने मामले को आपसी लेन देन से जुडा बताते हुये कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Related

news 8233080228528399957

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item