जालसाज ने बैंक से उड़ाया42 हजार रुपया

जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के  यूनियन बैंक शाखा जलालपुर से धोखाधड़ी करके 42611रुपया पर दो दिन के अन्दर मे जालसाज ने हाथ साफ कर दिया। बताते हैं कि राजनाथ उपाध्याय निवासी ईजरी के मोबाइल पर  9523 671687 नम्बर द्वारा फोन आया कि तुम्हारा यूनियन बैंक का ए टी एम कार्ड बन्द हो गया है मेरे व्दारा पूछे जाने पर अपना नाम संदीप शर्मा  यूनियन बैंक  शाखा जलालपुर का प्रबंधक बताया। मैंने उसके मोबाइल पर अपने ए टी एम कार्ड का कोड बता दिया। उसने कहा की खाता चालू हो जाएगा तो मै तुम्हे फोन करके बता दूंगा। परन्तु उसका कोई फोन नहीं आया मुझे शक हुआ तो मैंने बैंक जाकर अपना खाता चेक किया तो मेरे खाते से दिनांक 23 अक्टूबर को 18967 तथा 24 अक्टूबर को 23642 रुपया निकाल लिया गया था भुक्त भोगी ने घटना की सूचना बैंक शाखा प्रबंधक सहित स्थानीय थाने पर दे दिया है पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।

Related

news 3031869116235070765

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item