उच्चको ने आप नेता का उड़ाया 40 हजार रूपये

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में तेरही के कार्यक्रम शामिल होने  गये आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारणी के सदस्य राजेश अस्थाना का उच्चको ने कार की लाक तोड़कर चालिस हजार रूपया और अन्य जरूरी कागजात पर हाथ साफ कर दिया। जब वापस आकर कार में बैठे तो बैग गायब देखकर उनके होश उड़ गये। फिलहाल इसकी सूचना  उन्होने पुलिस को दे  दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारणी सदस्य अमरनाथ यादव  के पिता  की आज तेरही थी। इस कार्यक्रम शामिल होने के लिए जिला संयोजक अनुराग मिश्रा अपनी मारूती जेन कार यूपी 70 एएच 5700 से जिला  कार्यकारणी सदस्य राजेश अस्थाना के साथ गये हुए थे। वे लोग कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर अपनी कार खड़ी करके तेरही में शामिल हो गये। राजेश ने एक बैग में चालिस हजार रूपये नगद पासपोर्ट ड्राईविंग लाईसेंस समेत  कई  जरूरी कागजात रखे हुए थ। उस बैग को वे कार में ही रखकर चले गये। जब वे वापस लौटे तो कार से वह गायब मिला। अनुराग मिश्रा ने बताया कि हमारे के ड्राईविंग सीट का दरवाजा मास्टर की से खोला गया है।



Related

news 6185667093553104574

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item