होमगार्डों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2016/10/4.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश होमगाड्र्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर जनपद इकाई द्वारा शनिवार को कार्य बहिष्कार करके धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामधनी व संचालन जिला महामंत्री अनिल राय ने किया। अन्त में उरी में गत दिवस शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि देते हुये सर्जिकल आपरेशन पर वीर जवानों को बधाई दी गयी। इस अवसर पर उदयराज पाल, बीना मौर्या, महेन्द्र यादव, महेन्द्र गौतम, संदीप गुप्ता, अरविन्द मौर्या, प्रदीप दूबे, धीरेन्द्र यादव, सुषमा गुप्ता, प्रतिभा सिंह, अनुपम गुप्ता, नीलम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।