34 का लावा कंपनी में हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2016/10/34.html
जौनपुर । कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जनपद स्तर पर डूडा विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार कार्यक्रम के अन्र्तगत जनपद की प्रषिक्षणदात्री संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा प्रशिक्षित लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास के क्रम में विगत 25 सितम्बर को आयोजित किये गये वृहद रोजगार मेले की सफलता से उत्साहित होकर बहुराश्ट्रीय कम्पनी लावा इण्टरनेषल लिमिटेड, नोएडा तथा फनफस्र्ट ग्लोबल स्किलर्स प्रा0लि0, मुम्बई को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम स्थल पर इन कम्पनियों नें परियोजना अधिकारी एमपी सिंह तथा संस्था के सचिव अमर अग्रवाल की देखरेख में 235 प्रशिक्षणार्थियों का लिखित परीक्षा, स्क्लि टेस्ट तथा मौखिक साक्षात्कार सम्पन्न किया गया। प्रक्रिया में उत्तीर्ण व चयनित 34 लाभार्थियों को कम्पनी द्वय द्वारा नियुक्ति पत्र तत्काल वितरित कराया गया। कम्पनियों नें 19 लाभार्थियों की वेटिंग लिस्ट भी अवगत करायी। परियोजना अधिकारी ने कहा कि कौषल प्रशिक्षण संस्था उद्योग विकास संस्थान वाराणसी द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किये गये प्रशिक्षणार्थियों को पूर्व में आयोजित तथा इस रोजगार मेले में उनके इच्छानुसार जनपदों में प्लेसमेन्ट कम्पनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है और ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो अपना स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं उन्हें स्व-रोजगार कार्यक्रम के अन्र्तगत बैंकों से ऋण दिलाया जायेगा। सम्पूर्ण प्रयासों के परिणाम स्वरुप कम से कम 50 प्रतिशत लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध करा दिया जायेगा। कौशल प्रषिक्षण संस्था उद्योग विकास संस्थान वाराणसी के सचिव अमर कुमार अग्रवाल व रश्मि पाठक ने सभी अतिथियों को बुकें भेंट कर उनका स्वागत किया। संचालन राजीव पाठक ने किया। इस अवसर पर, जिला सूचना अधिकारी केके त्रिपाठी एवं ऊषा राय, डूडा, संजीव मौर्या, रवि मौर्य, विनिता देवी, मंगल चैहान सहित भारी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।