श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का 31वां पुरस्कार वितरण एवं नवचयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

   जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का 31वां पुरस्कार वितरण एवं नवचयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो गया। नगर के कसेरी बाजार में स्थित पंजाबी मार्केट के सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं विशिष्ट अतिथि युवा नेता/समाजसेवी विजय सिंह विद्यार्थी रहे। धन देवी मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुये समारोह की शुरूआत नीतिन ग्रुप के महावीर हनुमान की झांकी से हुई जिसके बाद मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री टण्डन ने नवचयनित अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव लाल बहादुर यादव नैपाली सहित पूरी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, समाजसेवी महफूज अली सिद्दीकी, शिवचरन निषाद भल्लू, मो. शाहिद, मुन्नी लाल को सहयोग एवं अनुशासन के लिये श्री लक्ष्मी गणेश पूजा समिति धन्नेपुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात् नीतिन दीक्षित-प्रिया सोनी ने राधाकृष्ण की झांकी दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान जहां मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने ज्योति पर्व दीपावली को आपसी सद्भाव के साथ मनाने का आह्वान किया, वहीं कर्मचारी नेता/संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, समाजसेवी संजय जेब्रा, जूरी जज डा. दिलीप सिंह, संरक्षक रामजी जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसी क्रम में शोभायात्रा में गोसाई नव युग संस्था उर्दू बाजार को प्रथम, बाल कल्याण संस्था डढ़ियाने टोला को द्वितीय, नया सबेरा जगदीशपुर को तृतीय स्थान मिला। झांकी में सागर लक्ष्मी पूजा समिति सुक्खीपुर को प्रथम, सर्वोदय संस्था पान दरीबा को द्वितीय, महालक्ष्मी पूजा समिति हिन्दी भवन के पीछे ढालगर टोला को तृतीय स्थान मिला। पूजन एवं पण्डाल व्यवस्था में शीतला बाल समिति मखदूम शाह अढ़न को प्रथम, पूर्वांचल नवयुवक लक्ष्मी पूजनोत्सव समिति शकरमण्डी को द्वितीय, आदि कुमारी श्री लक्ष्मी गणेश पूजा समिति पचहटियां को तृतीय स्थान मिला। दैनिक मार्ग सजावट में श्री लक्ष्मी पूजा समिति अहमद खां मण्डी को प्रथम, श्री रामजानकी लक्ष्मी पूजा समिति मियांपुर को द्वितीय, शिवशक्ति संस्था नईगंज को तृतीय स्थान मिला। इस पर अतिथियों ने उपरोक्त पूजन समितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू के संयोजकत्व में आयोजित समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह एवं संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस दौरान आये अतिथियों का स्वागत नवचयनित अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू एवं लोगों के प्रति नवचयनित महासचिव लाल बहादुर यादव नैपाली ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर संरक्षक विजय सिंह, समाजसेवी शशांक सिंह रानू, महेन्द्रदेव विक्रम, संजय अस्थाना, दिनेश यादव सेना, ओपी जायसवाल, संजीव यादव, बृजेश यादव, राम आशीष विश्वकर्मा, धीरज जायसवाल, मनीष साहू, नवीन सिंह, राहुल सिंह, संदीप चैरसिया, रोहित निषाद, बलराम निषाद, आशीष चैरसिया, शुभम निषाद, राजेन्द्र डाटा, बादल चक्रवर्ती, मनोज सोनी, संतोष सेठ, कृष्ण मुरारी मिश्रा, अभिषेक मयंक, ज्ञान प्रकाश आर्य, राजेश विश्वकर्मा, लक्ष्मीकांत चैरसिया, राजकुमार विश्वकर्मा, शुभांशू जायसवाल, अंकित जायसवाल, संजय शुक्ला, आलोक सेठ,  प्रहलाद गुप्ता, मनोज मौर्या, गौतम सोनी, धर्मपाल कन्नौजिया, अजय पाण्डेय, राजेश मौर्या, संदीप चैरसिया, हसनैन कमर दीपू, रामजी सोनी, अजय पाण्डेय के अलावा सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।

Related

news 6621443457221922110

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item