तंजीमें अज़ाये हुसैन की कदीम तरही शब्बेदारी 29 अक्टूबर को
https://www.shirazehind.com/2016/10/29.html
जौनपुर । तंजीमें अज़ाये हुसैन की कदीम तरही शब्बेदारी 29 अक्टूबर को इमामबारगाह कल्लू मरहूम में आयोजित की गयी है । शब्बेदारी 7 बजे शब् में शुरू होगी । जिसमें विश्व विख्यात धर्म गुरुओं के साथ साथ अंजुमने बारगाहे इमाम में नज़राने अकीदत पेश करेगी । बेरुनी अंजुमनों में हरिद्वार की अंजुमन फ़रोगे अज़ा , फतेहपुर की जाफरिया , फैज़ाबाद की अंजुमन ज़ैनुल एबा , वाराणसी से हैदरी , अकबरपुर से हैदरिया के साथ साथ कई अंजुमने शिरकत करेगी । तंजीमें अज़ाये हुसैन के संयोजक तहसीन शाहिद ने तमाम मुहिब्बाने अहलेबैत से शब्बेदारी में शिरकत की अपील की है ।