22 मोहर्रम पर हुआ अंगारे का मातम

 
जौनपुर । नगर के मोहल्ला अहमद खाँ मण्डी मे अन्जुमने अजाये हुसैनिया के निगरानी मे 22 मोहर्रम का जुलूस बरामद हुआ।  जुलूस मे जिले की कई अन्जुमनो ने नोहा ख्वानी और मातम किया। यह जुलूस कर्बला के शहीदो की याद मे निकला । इसमें शामिल जायरीनो ने जुलजना की जियारत की एवं मन्नत माँगी। मजलिस में हुसैन  एवं उनके साथ शहीद हुए 72 लोगो का जिक्र करते बेलाल हैदर ने मजलिस को खेताब किया।उन्होने बताया की कर्बला मे इमाम हुसैन ने अपने पूरे घर को लुटा कर इस्लाम को बचाया है। इमाम हुसैन  ने अपने नाना रसुले खुदा से किए वायदे को पूरा किया। आज सारी दुनिया मे इसका गम मनाया जा रहा है। बाद खत्म मजलिस, अल्मे मुबारक, सब्हे जुल्जन्हा, गेहवारे अली असगर  बरामद हुआ। जिसकी हमराह अन्जुमने अजाए हुसैनी अहमद खाँ मण्डी, अन्जुमने जुल्फेकारिया बाजार भुआ, अन्जुमने मजलुमिया पोस्तीखाना ने अपने मखसुस अंदाज मे नौवाखानी व शीनाजनी करते हुए अपने कदिमी रास्ते से होकर जव्वादिया इमाम बारगाह अहमद खाँ मण्डी मे पहुँचा जहाँ अल्बिदाई तकरीर के बाद सभी अजादारो ने या हुसैन की सदाओ के साथ अंगारे का मातम किया। इस मौके पर सैयद अनवार हुसैन सब्बन ,इन्तेजार हैदर ,एजाज हैदर, गुलफाम हैदर,अनसार हुसैन सोनू,राजू, मेहदी सहित मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।

Related

news 301845152334614017

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item