180 छात्रों ने चलाई गोलियां, 10 वर्ष तक के बच्चो का बैठा निशाना सटीक
https://www.shirazehind.com/2016/10/180-10.html
जौनपुर। यूपी स्टेट राईफल एसोशियेशन के तत्वाधान में नगर के एक होटल में चल रहा 18 वीं यूपी स्टेट इण्टर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशीप के दूसरे दिन 32 जिले के 180 छात्र-छात्राओं ने जमकर गोलियां दागी। इसमें 177 पीपी साईड एयर राइफल, 177 ओपेन साइट एयर राइफल और 177 एयर पिस्टल से अपने अपने वर्गो में निशाना साधा। इस प्रतियोगिता मे अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं 16 अक्टुबर से बंगाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
सबसे खास बात यह है कि इसमें आठ वर्ष से लेकर 10 वर्ष के शूटर्स अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयर राइफल का प्रयोग करके अच्छा प्रर्दशन कर रहे है।
सबसे खास बात यह है कि इसमें आठ वर्ष से लेकर 10 वर्ष के शूटर्स अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयर राइफल का प्रयोग करके अच्छा प्रर्दशन कर रहे है।