10 रूपये के सिक्के को लेकर विवाद
https://www.shirazehind.com/2016/10/10_26.html
जौनपुर । 10 रूपये के सिक्के को लेकर मुसीबत बढ़ती जा रही है। अनेक सिक्का लेने से इन्कार कर रहे है। दुकानदार और ग्राहक में कई जगह सिक्के के लेन देन में विवाद हो रहा है। अगर समय रहते अधिकारी नही चेते तो 10 रूपये के सिक्के पर से लोगो का विश्वास समाप्त हो जायेगा । जो भारतीय मुद्रा का यह उपहास होगा। नगर के ओलंदगंज, चहारसू , कोतवाली सहित आदि बाजारो में दुकानदार 10 रूपये का सिक्का लेने से हाथ खड़ा कर दे रहे है। इतना ही नहीं सदर तहसील में दूर दराज से आये हुए जनता की सदर तहसील में खतौनी लेने में काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है क्योकि सदर तहसील के पटल पर बैठे तहसील कर्मी 10 रुपए का सिक्का लेने से मना कर रहे है जबकि पूछने पर उनका जबाब है कि 10 रूपये का सिक्का बन्द हो गया है जब प्रशासनिक अधिकारियो के मातहत उनके नाक के नीचे बैठ कर भारतीय मुद्रा अपमान कर रहे है तो आम जनता या दुकान दार अगर ऐसा करना आम बात है।