बिना अनुमति के जिले से बहार जाने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ होगी F I R

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज देर रात राशनकार्डों के सत्यापन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिसमें सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ए.डी.ओ. से एक-एक कर किये गये सत्यापन कार्यों की जानकारी प्राप्त किया।उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं जगदम्बा प्रसाद सिंह ने बताया कि रामनगर विकासखण्ड के ग्राम काजीपुर दरगाह एवं कुम्भापुर में सेक्रेट्री के द्वारा सत्यापन कार्य में लापरवाही  बरती गई है तथा नामों में भी काफी अन्तर पाया गया है। सत्यापन स्वयं न कर परिवार के अन्य सदस्य द्वारा ग्राम प्रधान के घर पर किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पीडी जगदीश त्रिपाठी,डीडीओ दयाराम को कल ही जाकर मौके पर जॉचकर सेक्रेट्री के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना अनुमति के किसी भी दशा में जिले से बाहर नही जायेगे, यदि जॉच में कोई अधिकारी पाया जायेगा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधकारी उमासकान्त त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।   

Related

news 3343877952051501033

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item