ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के लिए शिक्षको ने घेरा थाना

जौनपुर। जिले में शिक्षक दिवस के दिन ग्राम प्रधान द्वारा की गयी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक की जमकर पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है। आज सिकरारा ब्लाक के समस्त शिक्षको ने स्कूलो में तालाबंदी करके जमकर विरोध प्रर्दशन किया। टीचरो ने थाने का घेराव करते हुए जल्द से जल्द आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी की मांग किया।
बीते पांच सितम्बर को पूरा देश शिक्षको को सम्मानित कर रहा था वही जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली नोनियान में मीड डे मिल को लेकर ग्राम प्रधान और शिक्षक विनोद कुमार के बीच जमकर मारपीट हो गयी। इस वारदात में शिक्षक की हाथ टूट गया और कई जगह चोटे आयी है। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के तीन दिन बीत जाने बाद भी प्रधान के खिलाफ कार्यवाही न होने से नाराज सिकरारा ब्लाक के शिक्षको ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में अपने अपने स्कूलों में ताला बंद करके बीआरसी सेंटर पर एक सभा किया। सभा के बाद भारी संख्या में शिक्षक - शिक्षिकाओ ने थाने पर पहुंचकर आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी की मांग किया। शिक्षको ने सीओ सदर को एक ज्ञापन सौपकर चेतावनी दिया कि यदि जल्द ही इस मामले में ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नही हुई तो हम लोग पूरे जनपद का विद्यालय बंद कराकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन करेंगे।
उधर अपर पुलिस अधीक्षक अरूण श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।



Related

news 3746489829135911126

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item