आकाशीय बिजली से पेड़ फटा, गाय मरी
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_990.html
जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम गोडाखास में शुक्रवार को दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक नीम का वृक्ष फट गया तथा पास में बंधी गाय की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी संजय चैहान अपनी गाय को एक नीम के पेड़ के नीचे रोज की तरह बांधे हुए थे। बताया जाता है कि दोपहर में अचानक आकाशीय बिजली उक्त नीम के पेड़ पर गिरा जिससे नीम का पेड़ फट गया तथा पास में बांधी गयी गाय की तत्काल मौत हो गयी।