केन्द्र के प्रभारी की पिटायी का मुकदमा

जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०आरपी सिंह  की स्वास्थ केन्द्र पर नियुक्त एक कर्मचारी द्वारा पिटाई कर घायल कर दिया गया । बीते बुधवार को प्रभारी द्वारा थाने पर दी गयी तहरीर मे बताया गया है की स्वास्थ केन्द्र पर तैनात बिजेन्द्र सिंह नामक कर्मचारी ने उनकी तब पिटायी कर दी जब वे मरीज देख रहे थे । कर्मचारी की पिटायी से प्रभारी बुरी तरह घायल बताये गये है । जिनका उपचार स्वास्थ केन्द्र पर किया गया । थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०आर पी सिंह की तहरीर पर बिभिन्न धारओ मे नामजद  मुकदमा पंजीकृत कर बिवेचना की जा रही है । स्वास्थ केन्द्र से जानकारी लेने पर स्वास्थ केन्द्र के कर्मचारियो ने  इस प्रकार की घटना से स्पष्ट इनकार कर दिया । आरोपी बिजेन्द्र सिंह ने इसे दुर्भावना से ग्रसित प्रभारी की मनगढ़न्त आरोप लगाया  । प्रभारी की उनके ही कर्मचारी द्वारा की गयी पिटायी चर्चा का बिषय बन गयी है । प्रभारी की कर्मचारी ने पिटायी की या नही ,प्रभारी झूठी तहरीर दिये या सही मे उनको मारा पीटा गया अथवा बीजेन्द्र का बयान कि दुर्भावना से ग्रसित प्रभारी का एक कर्मचारी के बिरूद्ध खड़यन्त्र  सत्य है यह तो जांचोपरान्त ही सामने आयेगी लेकिन स्वास्थ केन्द्र पर तैनात कर्मचारियो की ऐसी घटना के घटित होने की जानकारी से इनकार करना मामले को संदिग्ध बना रहा है । एक कर्मचारी ने  बताया कि कर्मचारी व प्रभारी मे मारपीट नही बल्कि कहासुनी हुई थी । उसने बताया की प्रभारी की यह रोजमर्रा की आदत है कभी मरीज से तो कभी कर्मचारी से उलझते रहते है ।

Related

news 4916981971691010023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item