चार करोड़ से बनेगा रामपुर गोधना मार्ग
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_985.html?m=0
जौनपुर । रामपुर से गोधना मार्ग को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत के लिए शासन ने चार करोड़ रुपए स्वीकृत किया है। बरसात के बाद सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू होने की संभावना है । यह क्षेत्र का एक मुख्य मार्ग है जो वर्षों से खस्ताहाल पड़ा है। अब जाकर शासन ने इसकी सुध ली है। बताते हैं कि रामपुर से गोधना मार्ग काफी व्यस्त मार्गों में एक है लोग इससे जिला मुख्यालय के साथ-साथ भदोही, इलाहाबाद व वाराणसी की दूरी तय करते हैं यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है सड़क पर बीच बीच में गड्ढे बड़े-बड़े बने हैं। जिससे राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। चैकी खुर्द गांव निवासी राजेश सिंह व संभ्रांत लोगों सहित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मछलीशहर के वर्तमान सांसद रामचरित निषाद से किया। जिसे सांसद ने गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव बनाकर नितिन गडकरी परिवहन रोड मंत्री को अवगत कराते हुए कार्यवाही किया जिस पर केंद्र सरकार द्वारा सीआरएफ योजना के तहत स्वीकार कर लिया गया। जिसे अब इस योजना के तहत चार करोड़ 32 लाख की धनराशि के साथ बनाया जायेगा। जिसकी जानकारी कार्यकर्ताओ समेत क्षेत्रवासियों को मिलते ही ख़ुशी से झूम उठे। गौरतलब हो की उक्त मार्ग की लंबाई लगभग 28 किमी है। क्षेत्रवासियों का कहना हैं कि इस खराब रोड के चलते बाजारों में जलजमाव से लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार मछलीशहर के विधायक व मंत्री से किये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सड़क पर पड़ने वाले प्रमुख बाजार मीरगंज, राजापुर परियत, निगोहख, कटवार, रामपुर आदि बाजार पड़ते हैं। इस सम्बन्ध में सांसद मछलीशहर ने बताया कि धन की स्वीकृति हो गयी है। बरसात बाद कार्य शुरू करा दिया जायेगा। दो हजार सोलर लाइट भी लगवाया जायेगा।