इनामिया सहित आधा दर्जन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_977.html
जौनपुर। थाना सिकरारा में हत्या व आम्र्स एक्ट के वांछित 2500 रुपये का इनामिया अभियुक्त सहित आधा दर्जन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उमाशंकर गिरी पुत्र सूर्यनरायण गिरी ग्राम चकमहिता थाना सिकरारा को समाधगंज बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके अतिरिक्त गैर जमानती वारंट के 5 अभियुक्त प्रमोद पुत्र रामबरन , संजय पुत्र झल्लर निवासीगण महेशपुर थाना सिकरारा , पप्पू यादव पुत्र लालधारी यादव ग्राम गोधूपुर थाना सिकरारा , राजेश पुत्र तालूकदार ग्राम पाण्डेयपुर थाना सिकरारा ,धीरेन्द्र पुत्र बाबूराम ग्राम मलसील थाना सिकरारा को दबिश के दौरान थानाध्यक्ष सिकरारा किशोर कुमार चैबै ने अपने सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया ।