रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_976.html
जौनपुर । रंगदारी मांगने वाली घटना को गमभीरता से लेते हुये जिला
पुलिस ने दो अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में
प्रयुक्त मोबाइल सहित 315 बोर का एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया।
इस
बाबत मंगलवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मंे पत्रकारों से वार्ता करते
हुये पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि बीते 3 अगस्त को वादी अच्छे
लाल मौर्या निवासी सैय्यद अलीपुर थाना शहर कोतवाली ने सूचना दिया कि उसके
मोबाइल पर किसी ने काल करके रंगदारी व जान से मारने की धमकी दिया। इस पर
धारा 387, 507, 467, 468, 471 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिस छानबीन
में जुट गयी।
उन्होंने
बताया कि उपनिरीक्षक अमित सहित व स्वाट प्रभारी शशिचन्द्र चौधरी को टीम
सहित लगाया गया कि टीम ने सर्विलान्स के माध्यम से मंगलवार को जौनपुर
जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर पान की दुकान पर खड़े धमकी देने वाले व्यक्ति
को पकड़ लिया। उसी की निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक
मोबाइल सहित 315 बोर का एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद हुआ। पकड़े गये
बदमाशों ने बताया कि वे बेरोजगार हैं जो अपना व परिवार का खर्च चलाने के
लिये कुछ धनवान लोगों का मोबाइल नम्बर इकट्टा किये और रंगदारी मांगने के
लिये फर्जी पहचान पत्र पर सिम खरीदे और अपने काम में लग गये।
श्री
सक्सेना ने बताया कि इस मामले में पकड़े गये लोगों में संदीप मौर्या पुत्र
रतनचन्द मौर्या निवासी हरखपुर थाना शहर कोतवाली, विशाल प्रजापति पुत्र
धर्मराज प्रजापति निवासी रोजाऊ बड़ी मस्जिद थाना शहर कोतवाली हैं।
पुलिस
टीम में उपनिरीक्षक अमित सिंह, आरक्षी कृष्णदत सिंह, संजय कुमार के अलावा
स्वाट प्रभारी शशिचन्द्र चौधरी सहित साइबर सेल के ओम प्रकाश जायसवाल, जयसील
तिवारी, रामकृत यादव, अनिरुद्ध सुमन तिवारी शामिल रहे।