बड़े हनुमान मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिये जुटे सम्भ्रांत जन

जौनपुर। बड़े हनुमान जी मंन्दिर चक प्यार अली के जीर्णोद्धार हेतु नगर के सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक सोमवार को मन्दिर परिसर में हुई जहां संयोजक डा. रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि यह मन्दिर नगर का सबसे प्राचीनतम है जिसके अस्तित्व को बचाया जाना आवश्यक है। इसी क्रम में बाबा राम रतन दास ने बताया कि मन्दिर में हनुमान जी का स्वरूप है जिसकी मान्यता है कि सीता जी के सीतामढ़ में चले जाने के बाद हनुमान जी यहीं आकर रूके थे। समाजसेवी धर्मेन्द्र निषाद ने मन्दिर के जीर्णोद्धार हेतु अपना सहयोग देने की बात कही। टीडी कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह ने कहा कि मन्दिर हमेशा एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी के प्रतीक होते हैं। इस दौरान बताया गया कि अगली बैठक 18 सितम्बर की सायं 4 बजे होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, अरूण त्रिपाठी, डा. विमला सिंह, पुजारी भरत दास, संत प्रसाद राय, डा. रिपुदमन सिंह, डा. आशुतोष उपाध्याय, अनिल अकेला, मनोज दास, भूपेन्द्र पाण्डेय, शकुंतला शुक्ला, कैलाशनाथ मिश्र, सत्य प्रकाश यादव, मुन्ना ओझा, फौजदार सिंह, शिव प्रसाद सिंह, रविन्द्र प्रताप यादव, राज नारायण शुक्ला, डा. अखिलेश मिश्र, दीनानाथ सेठ, रामजीत मिश्र उपस्थित रहे।

Related

news 7476795073384974324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item