सितम्बर व अक्टूबर में आयेंगे भूकम्प के कई झटकेः डा. दिलीप

   जौनपुर। भीषण गर्मी, प्रचण्ड उमस एवं वर्षा का क्रम आगामी 5 अक्टूबर के आस-पास तक चलता रहेगा। 15 अक्टूबर के बाद गर्मी व उमस का समापन होगा लेकिन 20 अक्टूबर के आस-पास मौसम बदलने लगेगा और 25 अक्टूबर के आस-पास ठण्डक शुरू होने की प्रबल संभावना है। उक्त दावा ज्योतिष डा. दिलीप सिंह एडवोकेट ने जनपद के ज्योतिषियों व मौसमविद्ों के साथ हुई विचार गोष्ठी में किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 25 अक्टूबर से आगामी वर्ष 25 मार्च तक ठण्ड का असर येन-केन-प्रकारेण जारी रहेगा। दिसम्बर, जनवरी व फरवरी प्रचण्ड ठण्ड के साथ घोर कुहरा, ओस, पाला, तेज ठण्डी हवाओं सहित कई बार बारिश के लिये जाना जायेगा। जौनपुर में औसत वर्षा 90-95 सेमी, उत्तर प्रदेश में 80-85 एवं भारत में 75-80 सेमी होगी जो सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि सितम्बर व अक्टूबर में हिमालय, पूर्वोत्तर क्षेत्र, गुजरात, महाराष्ट्र में दो भूकम्प के तेज झटके 5 से 7 रिक्टर स्केल पर आयेंगे जबकि उत्तरी भारत में 4 से 6 स्केल पर 3 झटके अनुभव किये जायेंगे। वहीं चीन, जापान, इण्डोनेशिया, फिलीपिंस, रूस, अमेरिका, दक्षिणी यूरोप, दक्षिणी अमेरिका, ईरान के आस-पास 6 से 8 तीव्रता के जोरदार झटके विनाश के कारण बनेंगे। इस अवसर पर तमाम मौसमविद्, ज्योतिष, पर्यावरणविद् उपस्थित रहे।

Related

news 1385363547009992054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item