थाने में फरियादी की जमकर धुनाई ,हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_969.html
जौनपुर। जिले के सरायखाजा थाने की पुलिस आज जो खौफनाक चेहरा सामने आया है उससे तो आम जनमानस थर्रा उठा है। इस थाने पर तैनात दो पुलिस कर्मियों ने एक फरियादी की इस कदर पिटाई कर दिया कि वह थाने से सीधे अस्पताल पहुंच गया। डाक्टरो ने उसकी हालत गम्भीर बता रहे है। उधर इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने इस पूरे मामले की जांच बैठा दिया है।
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के निवासी लल्लन विश्वकर्मा का पड़ोसी सुनील विश्वकर्मा से जमीनी विवाद काफी दिनो से चला आ रहा है। आज सूबह इस विवाद के कारण दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने ले आयी। पीड़ित लल्लन का अरोप है कि पहले मेरे विपक्षियों ने मुझे बाजार में घेरकर मारने का प्रयास किया लेकिन वहां से किसी तरह से भागकर घर आ गया। यहां पर भी दबंगो ने लाठी डण्डे लेकर मेरे घर पर चढ़ आये। मैने घर का दरवाजा बंदकर अंदर चला गया। उसके बाद मौने थानाध्यक्ष को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मेरे घर पहुंचकर दोना पक्षो को थाने पर लायी। यहां पर पुलिस के दो सिपाहियों ने मुझे लात घूसो से जमकर मारा पीटा है। जिसके कारण मुझे गम्भीर चोट आयी है।
लल्लन विश्वकर्मा पीड़ित युवक
थाने में फरियादी की पिटाई खबर मिलते ही एसपी ने पूरे मामले की जांच का आदेश देने के साथ ही बताया कि दोनो के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। जिसके कारण आज मारपीट हुई है।
अतुल सक्सेना एसपी जौनपुर
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के निवासी लल्लन विश्वकर्मा का पड़ोसी सुनील विश्वकर्मा से जमीनी विवाद काफी दिनो से चला आ रहा है। आज सूबह इस विवाद के कारण दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने ले आयी। पीड़ित लल्लन का अरोप है कि पहले मेरे विपक्षियों ने मुझे बाजार में घेरकर मारने का प्रयास किया लेकिन वहां से किसी तरह से भागकर घर आ गया। यहां पर भी दबंगो ने लाठी डण्डे लेकर मेरे घर पर चढ़ आये। मैने घर का दरवाजा बंदकर अंदर चला गया। उसके बाद मौने थानाध्यक्ष को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मेरे घर पहुंचकर दोना पक्षो को थाने पर लायी। यहां पर पुलिस के दो सिपाहियों ने मुझे लात घूसो से जमकर मारा पीटा है। जिसके कारण मुझे गम्भीर चोट आयी है।
लल्लन विश्वकर्मा पीड़ित युवक
थाने में फरियादी की पिटाई खबर मिलते ही एसपी ने पूरे मामले की जांच का आदेश देने के साथ ही बताया कि दोनो के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। जिसके कारण आज मारपीट हुई है।
अतुल सक्सेना एसपी जौनपुर