सफेद किरोसिन अब खुले बाजार में: एसपी सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_965.html?m=0
जौनपुर। फ्री सेल सफेद किरोसिन अब खुले बाजार में उचित कीमत पर मिलने लगा है। निजी उद्योग, उद्यमी, उपभोक्ता आदि खुले बाजार से सफेद किरोसिन सुगमता से ले सकते है। यह जानकारी सिंह कृषि उत्पादन के डायरेक्टर एसपी सिंह ने एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान दी। उन्होने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उद्यमियों और उभभोक्ताओं को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस निर्णय से सरकार के राजस्व में वृद्धि के साथ बेराजगारों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर जिलाधिकारी और जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया है कि सिंह कृषि उत्पादन जय गोपालगंज केराकत जौनपुर को केरोसिन बिक्री, विपणन व भण्डारण की अनुमति प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि सरकार की मंशा है कि खुले बाजार से नीला तेल धीरे धीरे समाप्त कर इसे उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाय। जिससे सरकार को इस नीले तेल से 44 सौ करोड़ प्रतिमाह का घाटा होता है। इस तरह से यह घाटा भी समाप्त होगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।