विश्वविद्यालय में मना इंजीनियर्स डे
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_962.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग
संस्थान में शुक्रवार को इंजीनियरर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग
संस्थान के विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक माॅडल के जरिये जहां अपनी
वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया वहीं रंगोली के माध्यम से सामाजिक संदेश
दिये।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने
वैज्ञानिक माॅडलों एवं रंगोली के सदेशों की विस्तुत जानकारी विद्यार्थियों
से ली। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में आपके द्वारा जो यह माॅडल बनाये गये
हैं वह आगे चलकर बड़े निर्माण का मार्ग प्रशस्त्र करेंगे। कुलपति ने
विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सलाह भी दी।
इस
अवसर पर आई.ई.टी. लखनऊ के प्रो. वीके सिंह के व्याख्यान का आयोजन हुआ।
उन्होंने अपने व्याख्यान में माइक्रो इलेक्ट्राॅनिक व उससे जुड़े मुद्दों पर
विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि माइक्रो इलेक्ट्राॅनिक्स हर
क्षेत्र के विकास में बड़ी भूमिका अदा कर रही है। संकायाध्यक्ष प्रो. बीबी
तिवारी ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए इंजीनियर्स डे पर प्रकाश डाला।
इंजीनियर्स
डे पर आयोजित रंगोली, पोस्टर एवं वैज्ञानिक माॅडलों की प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वैज्ञानिक
माॅडल में कुल 24 टीमों ने अपने सृजन क्षमता प्रदर्शित की। माॅडल के विषयों
में 3डी होलोग्राम, रेडियो रिसीवर, जारोस्कोप, वर्षा सूचना माॅडल, पानी का
स्तर, गृह सुरक्षा, साइकिल द्वारा मोबाइल चार्जिंग माॅडल आकर्षण का
केन्द्र रहे। रंगोली प्रतियोगिता में 19 टीमों ने भाग लिया। जिन्होंने
पर्यावरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, लोकतंत्र की उपयोगिता, जल संरक्षण आदि
विषयों पर रंगोली बनाया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 19 टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समन्वयक रजनीश भाष्कर रहे।
इस अवसर पर डा. एके
श्रीवास्तव, डा. रवि प्रकाश, डा. सौरभ पाल, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा.
संजीव गंगवार, डा. अमरेन्द्र सिंह, डा. सुरजीत, डा. राजकुमार, डा. संतोष,
प्रवीन सिंह, ज्ञानेन्द्र पाल, शैलेष प्रजापति, रितेश, नीतांत, तुषार, अजय
मौर्य, सत्यम उपाध्याय, दीप सिंह समेत विभिन्न संकायों के शिक्षक एवं
विद्यार्थी मौजूद रहे।