कच्चा घर गिरा, अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_960.html
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के अमारी गांव में शुक्रवार की रात कच्चा मकान धराशायी होने से दीवाल के नीचे दब जाने से अधेड़ की मौत हो गई जबकि बगल में सोया बालक जख्मी हो गया। उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय राम मिलन पाण्डेय पुत्र स्व.राम दौर पाण्डेय अपने पुराने कच्चे मकान से सटे नवनिर्मित पक्के मकान की दीवार के पास सोये हुए थे कि रात में पुराना मकान धराशाई हो गया जिसकी चपेट में आने से निर्माणाधीन मकान की दीवार उनके उपर गिर गई जबकि बगल की चारपाई पर सोया हुआ बालक अनुराग गिरी हुई दीवार के दायरे से कुछ दूरी होने से उसके ऊपर टूटे हुए सीमेंट सीट के टुकड़े गिर गये जिससे वह जख्मी हो गया। रात के वक्त तेज़ आवाज़ होने से ग्रामीणों की नीद खुल गई और लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों के सहयोग से मिट्टी हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से जख्मी बालक के साथ उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गए जहां डाक्टरों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए शाहगंज के लिए रेफर कर दिया। शाहगंज अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने राम मिलन पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया और जख्मी बालक का उपचार कराया गया। मृतक पांच पुत्रियों तथा एक पुत्र का पिता था और एक पुत्री का विवाह अभी नहीं हुआ है जब कि पुत्र रोजी रोटी के सिलसिले में अमृतसर रहता है उसे घटना की जानकारी दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।