मांगे पूरी नही हुई तो आंदोलन और उग्र हो सकता है
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_958.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर,
असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को
विश्वविद्यालय प्रशासन को एक माह पूर्व दिया था लेकिन विश्वविद्यालय
प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं लिया जिससे क्षुब्ध होकर सोमवार को इन लोगों
ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना, प्रदर्शन किया। कुलपति धरना, प्रदर्शन
स्थल पर गए तक नहीं। प्रशासन की बेरूखी को देखकर धरना, प्रदर्शन कर रहे
लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आठ सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार करके
उसे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र हो सकता है। शिक्षकों के इस धरना,
प्रदर्शन से सोमवार को विश्वविद्यालय में पठन-पाठन भी पूरी तरह से प्रभावित
रहा। इन लोगों की जो प्रमुख आठ मांगे हैंे उसमें छठवा वेतन के एरियर का
भुगतान किया जाय, शिक्षकों के मृतकों के आश्रितों को नौकरी दी जाय, जो काफी
लंबे समय से एक ही पद पर लगभग 15 साल से कार्यरत है उनकी पदोन्नति की जाय,
सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन दी जाय सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इस
मौके पर पूर्व कुलपति डीडी दुबे, प्रोफेसर बीबी सिंह सहित सभी एसोसिएट
प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि मौजूद रहे।