भादौ छठ के मेले में उमड़े ग्रामीण

 जौनपुर । जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र के एतिहासिक भादौ छठ मेले में रविवार को करीब सात किलोमीटर परिक्षेत्र में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही। घरेलू से लेकर कृषि कार्य में काम आने वाले सामानों को बेचने के लिए कई जनपदों से जाने माने व्यापारी भीड़ देखकर प्रफुल्लित रहे। मेले में व्यवधान न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गयी थी। इसके तहत जौनपुर से जाने वाले वाहनों को पूर्वान्चल विश्वविद्यालय से कुकुड़ीपुर तथा जौनपुर आने वाले वाहनों को खेता सराय से तिघरा वाया मल्हनी मार्ग की ओर मोड़ दिया गया। शनिवार से ही कई जनपदों से आये दुकानदारों ने अपने सामानों के साथ डेरा डाल रखा था। इस ऐतिहासिक मेले में जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर सरायख्वाजा के पोखरे से जपटापुर बाजार तक समाज के सभी वर्ग के लोगों की भारी भीड़ लगी रही। पक्के पोखरे से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद सूरज कुण्ड में पूजन अर्चन किया एवं दान पुण्य भी किया। मेले में फरसा, फावड़ा, कुदाल, हाथा, टंगारा, चैका, बेलन, खटिया, मचिया, सूप, चलनी, मूसल, पंखा, हल, बैल के साथ की कानपुर के चमड़े के विभिन्न सामान, निजमाबाद के मिट्टी के बर्तन, फिरोजाबाद की प्रसिद्ध चूड़ियां, खाने, पीने, लाई, चूड़ा, सब्जी, कपड़े आदि की दुकानों पर लोगों ने खरीददारी की। इसमें किसान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। लोक संगीत, बिरहा भी हो रहा था। ग्राम प्रधान शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मेले में अवैध धन उगाही को रोकने के लिए आधा दर्जन टीमें लगायी गयी थी जो लगातार चक्रमण करती रही। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस और पीएसी की व्यवस्था की गयी थी लेकिन अराजकता में कमी नहीं दिखाई दी।

Related

news 551963482161587642

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item