शहीद के परिजन को लखनऊ में प्लाट देने का लिया निर्णय
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_949.html
जौनपुर। सर्व समृद्धि ग्रुप व रेडिकल फाउंडेशन ने उरी में शहीद हुए राजेश कुमार सिंह की शहादत को सलाम करते हुए उनके परिजन को लखनऊ में आशियाना बनाने के लिए प्लाट देने का निर्णय लिया है। इस निमित्त रेडिकल फाउंडेशन के चेयरमैन विमल चैधरी व सर्व समृद्धि ग्रुप के निदेशक एमजेड हैदर (जौहर) ने ग्राम भकुरा स्थित शहीद के घर पहुंचकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय पर ‘एक शाम शहीद के नाम’ कार्यक्रम किया जायेगा एवं उसी समय परिजन को प्लाट संबंधी प्रपत्र सौंपा जायेगा। उक्त अवसर पर शिक्षाविद डा. ब्रजेश यदुवंशी, सुधांशु सिंह, संतोष सिंह, इरफान आजमी, जयशंकर बिन्द, दीपक सिंह, मैशर हुसैन, अभिषेक कुमार, राहुल यादव, शहनवाज अब्बास आदि मौजूद रहे।