तहसील स्तर पर बने किसान प्रकोष्ठ

जौनपुर । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की जिलपा इकाई ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर सोमवार को पंचायत किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि किसानों का 50 हजार तक कर्ज माफ किया जाय। बक्शा ब्लाक के खैरपारा गांव के किसानों के गेहूं  की फसल ओला वृष्टि से हुई क्षति का मुआवजा राजस्व कर्मियों की लापरवाही से नहीं हो सका। उन्होने कहा कि गरीब 60 वर्ष तक के ऊपर के किसानों को पांच हजार रूपया जीवन निर्वाह भत्ता पेशन दिया जाय। सांसद, विधायक व सरकारी कर्मचारियों को सेवा काल के बाद पेशन दिया जाता है तो किसानों को क्यों नहीं । फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले नील गाय व सुअर से बचाव हेतु कानून बनाया जाय तथा किसानों की गाढ़ी कमाई से फसलों को बचाया जाय। किसान नेताओं ने कहा कि स्कूलों में चलाये जा रहे मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय तथा जांच हेतु ब्लाक स्तर पर जांच टीम कागठन किया जाय। उन्होने कहा कि किसानों की समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर किसान शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना की जाय। पोषाहार व खाद्यान्न की काला बाजारी बन्द करायी जाय। इस अवसर पर विनोद पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, उदयनाथ, नन्द लाल, बाबू राम, राजमनी, राम सूरत, शोभनाथ, राम सुमेर इन्द्रावती पटेल आदि ने सम्बोधित किया।


Related

news 6857701815142681623

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item