मतदाता जागरूकता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राणाप्रताप सिंह व्यायमशाला में मतदाता जागरूकता/रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल द्वारा जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनक कुमारी इ0कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। जिया जायसवाला राज कालेज, मालती मिश्रा जनक कुमारी इ0 कालेज, सलमान डान्स ग्रुप के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता का नाटक प्रस्तुत किया गया। अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में जिले में मतदाता पंजीकरण अभियान/निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का अभियान 15 सितम्बर से चलाया जा रहा है। जिसमें 25 सिमम्बर, 9 अक्टूबर, 23 अक्टूबर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता बनने एवं संशोधित नाम आदि कराने का कार्य किया जायेगा। इसके लिए पदभिहित अधिकारी एवं बी0एल0ओ0 की तैनाती की गयी है।  टी0डी0 पी0जी कालेज के प्राचार्य डा माधुरी सिंह ने सभी से अपील किया कि मतदाता बनकर मतदान करे तथा सभी का स्वागत भी किया। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देश प्रदेश में स्वच्छ सरकार बनाने के लिए हमे मतदान करना आवश्यक है इससे पहले एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाला प्रदेश का हर मतदाता विशेष अभियान तिथि तथा जिले के सभी विद्यालयों में मतदाता केन्द्र बनाया गया है जिसमें फार्म 6 भी उपलब्ध कराया गया है। हमे सभी राजनीतिक दलों के चुनाव घोषणा पत्र पढ़कर ही मतदान करना चाहिए। शिक्षित होने के नाते हमारा नैतिक दायित्व है कि हम विकास करने वाले जनप्रतिनिधि का चयन करे साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम मशीन में नोटा का भी प्राविधान किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि मतदाता बनकर देशहित में अपना मतदान अवश्य करे। आभार उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल ने किया। संचालन सलमान शेख एवं मो0 मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, तहसीलदार के एन तिवारी, सहा0 निर्वाचन अधिकारी रामाकान्त राम, जनक कुमारी के प्रधानाचार्य डा0 जंग बहादुर सिंह, डा0 राजीव प्रकाश सिंह, डा0 समर बहादुर सिंह, डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, आर के सिंह, पी0एल0 टामटा, मनोज कुमार सिंह सहित  अध्यापक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने टी0डी0पी0जी0 कालेज परिसर के बी0एड संकाय में मतदाता केन्द्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

Related

news 7839608869285971567

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item