सपा नेता रत्नाकर चौबे ने शिवपाल यादव से मिलकर सुनायी आपबीती
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_922.html?m=0
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक की सोची-समझी साजिश के तहत पार्टी से निकाले गये वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे रविवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर नये प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से मुलाकात किये। इस मौके पर श्री चौबे ने सर्वप्रथम नये प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव का स्वागत किया। साथ ही गत दिवस क्षेत्र में आयोजित बूथस्तरीय सम्मेलन में षड्यंत्र के तहत हुई घटना से अवगत कराया। इस मौके पर श्री चौबे ने पार्टी विरोधी कार्य करने एवं पार्टी का नाम धूमिल करने वालों के बारे में बताने के साथ ही क्षेत्रीय विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी व उनके भतीजे अजय त्रिपाठी की कार्यप्रणाली से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। श्री चौबे ने श्री यादव से जहां विधायक व उनके भतीजे के प्रति क्षेत्रीय लोगों में बने आक्रोश को बताया, वहीं कहा कि सम्मेलन में एक साजिश के तहत उनके साथ छल किया गया। इतना ही नहीं, पार्टी हाईकमान के सामने मेरे बारे में गलत ढंग से पेश किया गया जिस पर मुझे पार्टी से निकाल दिया गया जबकि मैं समाजवादी पार्टी का वफादार व ईमानदार सिपाही था, हूं और भविष्य में भी रहूंगा।