आग के शोले पर बैठा है एक परिवार, बिजली विभाग मौन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_913.html
शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही कर रहे विभागीय लोग
जौनपुर। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक परिवार आग के शोले के दरवाजे पर बैठा हुआ है जहां किसी बड़ी घटना की आशंका हमेशा बनी हुई है। हालांकि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से मौखिक व लिखित रूप से कर दी गयी है लेकिन न जाने क्यों विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। शायद उसको किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है। यह मामला केराकत कस्बे के पुराना चैराहे की है जहां एक घर से ठीक सटा हुआ बिजली का पुराना खम्भा है। इस खम्भे से बिजली के कई कनेक्शन गये हैं जिसके चलते खम्भे पर मकड़ी की जाल की जैसी स्थिति है। ज्यादा कनेक्शन के तार होने से हवा चलते, खम्भे में धक्का लगने सहित अन्य कारणवश तारों के स्पर्श होने से आये दिन शार्ट सर्किट होता है जिसके चलते उसमें चिंगारी भी निकलती रहती है। इसको लेकर उक्त घर के लोग भय एवं दहशत के साये में जीते हैं। हालांकि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गयी है लेकिन किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बीते 3 दिन पहले तार स्पर्श होने से निकलने वाली चिंगारी से आग लग गयी थी। इसकी शिकायत के लिये किसी ने फोन किया लेकिन रिसीवर नहीं उठा। हालांकि लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया जिससे बड़ी हादसा होने से आशंका टल गयी। ऐसी घटना आये दिन होती है जिसको लेकर उक्त घर के लोगों के अलावा क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त समस्या का समाधान करने की मांग किया है।
जौनपुर। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक परिवार आग के शोले के दरवाजे पर बैठा हुआ है जहां किसी बड़ी घटना की आशंका हमेशा बनी हुई है। हालांकि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से मौखिक व लिखित रूप से कर दी गयी है लेकिन न जाने क्यों विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। शायद उसको किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है। यह मामला केराकत कस्बे के पुराना चैराहे की है जहां एक घर से ठीक सटा हुआ बिजली का पुराना खम्भा है। इस खम्भे से बिजली के कई कनेक्शन गये हैं जिसके चलते खम्भे पर मकड़ी की जाल की जैसी स्थिति है। ज्यादा कनेक्शन के तार होने से हवा चलते, खम्भे में धक्का लगने सहित अन्य कारणवश तारों के स्पर्श होने से आये दिन शार्ट सर्किट होता है जिसके चलते उसमें चिंगारी भी निकलती रहती है। इसको लेकर उक्त घर के लोग भय एवं दहशत के साये में जीते हैं। हालांकि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गयी है लेकिन किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बीते 3 दिन पहले तार स्पर्श होने से निकलने वाली चिंगारी से आग लग गयी थी। इसकी शिकायत के लिये किसी ने फोन किया लेकिन रिसीवर नहीं उठा। हालांकि लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया जिससे बड़ी हादसा होने से आशंका टल गयी। ऐसी घटना आये दिन होती है जिसको लेकर उक्त घर के लोगों के अलावा क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त समस्या का समाधान करने की मांग किया है।