गन्दगी के विरोध में किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_896.html
जौनपुर। व्यापार मण्डल के तत्वावधान में नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही से फैल रहे डेगूं और अन्य बीमारियांे को लेकर नगर पालिका मंे प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि सफाई व्यवस्था में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे डेगूं, चिकनगुनियां, मलेरिया ने पांव पसार लिया है। चेयर मैन और अधिशासी अधिकारी चैन की वंशी बजा रहे है। नगर पालिका न तो फागिग करा रहा है और न ही दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जो बजट इन सबके लिये आता है वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। शहर में अनेक स्थानों पर कूड़े का ढेर लगा है नालियां जाम है। मांग किया कि गन्दगी को उचित सफाई करायी जाय, मच्छरों पर रोक के लिए दवा का छिड़काव कराया जाय तथा कूड़ा सुबह 9 बजे तक उठाया जाय। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाय व पालिका में भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय। इस मौके परी अनवारूल हक, राजेश यादव, शम्स तबरेज, विवेक, आलोक , अमरनाथ, संजय , शिव कुमार, दानिश आदि मौजूद रहे।