रत्नाकर की वापसी अविलम्ब की जाय
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_893.html
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के हौज में गत दिवस आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में हुई घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भड़क उठा है। इसको लेकर जगह-जगह बैठकबाजी शुरू हो गयी जिसके क्रम में रविवार के रासीपुर में सपाजनों की बैठक दयाराम यादव के आवास पर हुई। इस मौके पर उपस्थित लोगांे ने कहा कि पार्टी से निकाले गये कर्मठ कार्यकर्ता रत्नाकर चौबे की अविलम्ब वापसी की जाय। इस दौरान लोगों में क्षेत्रीय विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के खिलाफ गुस्सा चरम पर दिखा। इसी क्रम में उमाशंकर ने कहा कि पार्टी से विधायक को निकालना चाहिये, न कि रत्नाकर चौबे को। इसी क्रम में निलम्बन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुये वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रत्नाकर की वापसी अविलम्ब की जाय। गलती क्षेत्रीय विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी की तरफ से हुई है लेकिन कुछ लोगों के कहने पर कार्यवाही रत्नाकर के खिलाफ की गयी जो गलत है। कार्यवाही करनी थी तो दोनों पक्षों के खिलाफ होनी चाहिये थी। लोगों ने कहा कि रत्नाकर सपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं तथा पार्टी के प्रति वफादार हैं। यदि उनकी वापसी अविलम्ब हाईकमान नहीं करती है तो पूरा समुदाय एवं पार्टी के लोग सपा से इस्तीफा देने को मजबूर हो जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी की होगी। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष मनोज यादव, दिनेश, अमरनाथ, संजय, जेपी, हवलदार चौबे, दयाराम यादव, राजेन्द्र प्रसाद चौबे के अलावा सैकड़ों सपाजन मौजूद रहे।