दबंगों द्वारा दुकानदारों को दुकान खाली कराने के लिये मिल रही है धमकियां
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_891.html?m=0
खेतासराय (जौनपुर)।कस्बा में एक भू- सम्पति का पारिवारिक विवाद के चलते
दुकानदारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।आये दिन हथियार बन्द दबंगों
द्वारा दुकानदारों को दुकान खाली कराने के लिये धमकियां मिल रही है। हथियार
बन्द दबंगों के हस्तक्षेप से सभी दुकानदार दहशत में हैं।दुकानदारों ने
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी है।
कस्बा का गोलाबाजार पूरी बाजार का हर्ट माना जाता हैं।मेनरोड से लेकर अन्दर तक दर्जनों दुकानें हैं।जिसमें अधिकतर दुकानें चालीस वर्षों से अधिक समय से हैं। हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा रामलीला गोलाबाजार में वर्षों से होता चला आ रहा है।बड़े बुजुर्गों की मौत के बाद बटवारे को लेकर परिवार में विवाद शुरू हो गतया।बटवारे का तालमेल सही नहीं बैठने पर मालिकाना हक का एक विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।इसके अलावा दुकानदारों व मालिकों के बीच एक मुकदमा न्यायालय में चल रहा।
करोड़ो रूपये सम्पत्ति की लालच में अब बदमाशों के जरिये दुकान खाली कराने के लिए वर्षों से दुकान चला रहे दुकानदारों को धमिकियां मिल रही है।आये दिन चार पांच की संख्या में हथियार बन्द गोलाबाजार में पहुंच कर दुकानदू में दहशत पैदा करते हैं।राधेश्याम जासवाल, गुलाबचन्द, त्रिभुवन बरनवाल, सुफियान अहमद, पन्ना लाल समेत कई दुकानदारों ने जानमाल की सुरक्षा के लिये मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है।
कस्बा का गोलाबाजार पूरी बाजार का हर्ट माना जाता हैं।मेनरोड से लेकर अन्दर तक दर्जनों दुकानें हैं।जिसमें अधिकतर दुकानें चालीस वर्षों से अधिक समय से हैं। हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा रामलीला गोलाबाजार में वर्षों से होता चला आ रहा है।बड़े बुजुर्गों की मौत के बाद बटवारे को लेकर परिवार में विवाद शुरू हो गतया।बटवारे का तालमेल सही नहीं बैठने पर मालिकाना हक का एक विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।इसके अलावा दुकानदारों व मालिकों के बीच एक मुकदमा न्यायालय में चल रहा।
करोड़ो रूपये सम्पत्ति की लालच में अब बदमाशों के जरिये दुकान खाली कराने के लिए वर्षों से दुकान चला रहे दुकानदारों को धमिकियां मिल रही है।आये दिन चार पांच की संख्या में हथियार बन्द गोलाबाजार में पहुंच कर दुकानदू में दहशत पैदा करते हैं।राधेश्याम जासवाल, गुलाबचन्द, त्रिभुवन बरनवाल, सुफियान अहमद, पन्ना लाल समेत कई दुकानदारों ने जानमाल की सुरक्षा के लिये मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है।