हिस्ट्रीशीटर के पिता की गोली मार हत्या , सनसनी

जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में बाइकर्स बदमाशों ने एक अधेड़ को उस समय गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जब वह सो रहा था। घटना मंगलवार रात की  है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। किस कारण यह घटना हुई इसका पता अभी नहीं चल सका है। मृतक का पुत्र जेडी यादव सुजानगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है वह इस समय लूट के आरोप में जेल में बंद है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मुरली यादव (63) मंगलवार की रात भोजन कर अपने छप्पर में सोने चला गया। जब वह गहरी नींद में सो गया तो आधी रात के बाद बाइक सवार तीन बदमाश उक्त गांव में पहुंचे और अधेड़ मुरली को दो गोलियां मारकर हमेशा—हमेशा के लिए सुला दिये। रात के सन्नाटे में गोली की आवाज काफी दूर तक गूंज उठी। घर वाले जब तक कुछ समझ पाते बाइकर्स बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग निकले। इस घटना के पीछे क्या कारण था इसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। जब घर वाले छप्पर में सो रहे अधेड़ को देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गयी। चीख पुकार सुन स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गये। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस की तैनाती कर ली गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एके श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और मातहतों को घटना की सुरागरसी में लगा दिया है। मृतक के तीन पुत्र है जिसमें से दो बाहर रहते है और एक किसी मामले में

Related

news 1653958622746248234

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item