जगह-जगह बैठक में हुई निंदा, व्यापार मण्डल भी आया आगे
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_884.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ, जुझारू व कर्मठ कार्यकर्ता रत्नाकर चौबे के निलम्बन का मामला निरन्तर तूल पकड़ रहा है। इसको लेकर बीते कई दिनों से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके क्रम में मंगलवार को भी कई जगह बैठक करके लोगों ने उनके निलम्बन को वापस लेने की मांग किया है।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार छितौना गांव में चन्द्रशेखर दूबे के आवास पर बैठक हुई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने रत्नाकर चैबे के साथ की गयी पार्टी कार्यवाही को गलत बताया। इस अवसर पर गुलाब दूबे, इन्द्रसेन दूबे, फूलचन्द्र दूबे, सुनील दूबे, दुर्गेश दूबे, अजय पाण्डेय, चन्द्रभान दूबे, राज बहादुर सिंह प्रधान, बृजलाल पटेल, ओम प्रकाश राजभर, संदीप पाण्डेय, कोमल दूबे, जय प्रकाश, शशिभूषण, विद्यासागर, सुरेश चन्द्र, कृष्णा राजभर, ताल्लुकदार के अलावा तमाम समथक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
त्रिलोचन संवाददाता के अनुसार ककोरी गांव में तीरथ पाण्डेय के नेतृत्व में बैठक हुई जहां मांग की गयी कि पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ता रत्नाकर चैबे के निलम्बन को तत्काल वापस लिया जाय और इस मामले के मुख्य दोषी क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ कार्यवाही की जाय। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।
उद्योग व्यापार मण्डल त्रिलोचन महादेव द्वारा स्थानीय बाजार में व्यापारी नेता अनुराग वर्मा के नेतृत्व मंे बैठक हुई जहां वक्ताओं ने कहा कि सपा नेता रत्नाकर चैबे के साथ जो भी हुआ, वह निंदनीय है। जो व्यक्ति जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में इतनी तन्मयता के साथ काम किया, जनता को अपने व्यवहार पर पार्टी में मजबूती के साथ बनाये रखा और किसी के सुख-दुःख में पूरे तन, मन, धन के साथ जुड़ा रहा, ऐसे सक्रिय व्यक्ति को पार्टी से निष्कासित किया जाय तो बेमानी है। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि चुनाव के समय अगर मुखिया ऐसा निर्णय लेते हैं तो यह नासमझी है। श्री चैबे समाजवादी पार्टी की मजबूत रीढ़ हैं। अनवरत 18 साल से पार्टी के लिये इन्होंने अपने आपको न्यौछावर कर दिया। मुखिया को खुद ऐसे लोगों को सम्मान देना चाहिये। इस अवसर पर डा. रमेश चन्द यादव, मुकेश साहू, गणेश चैहान, रमेश मिश्रा, विपुल चैबे, नीरज सेठ, नागेन्द्र सेठ, सचिन सेठ, गुड्डू साहू, संजय सेठ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्होंने कहा कि यदि शीघ्र श्री चैबे को पार्टी में लेकर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो उनके पक्ष में व्यापार मण्डल सड़क पर उतर जायेगा।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार छितौना गांव में चन्द्रशेखर दूबे के आवास पर बैठक हुई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने रत्नाकर चैबे के साथ की गयी पार्टी कार्यवाही को गलत बताया। इस अवसर पर गुलाब दूबे, इन्द्रसेन दूबे, फूलचन्द्र दूबे, सुनील दूबे, दुर्गेश दूबे, अजय पाण्डेय, चन्द्रभान दूबे, राज बहादुर सिंह प्रधान, बृजलाल पटेल, ओम प्रकाश राजभर, संदीप पाण्डेय, कोमल दूबे, जय प्रकाश, शशिभूषण, विद्यासागर, सुरेश चन्द्र, कृष्णा राजभर, ताल्लुकदार के अलावा तमाम समथक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
त्रिलोचन संवाददाता के अनुसार ककोरी गांव में तीरथ पाण्डेय के नेतृत्व में बैठक हुई जहां मांग की गयी कि पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ता रत्नाकर चैबे के निलम्बन को तत्काल वापस लिया जाय और इस मामले के मुख्य दोषी क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ कार्यवाही की जाय। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।
उद्योग व्यापार मण्डल त्रिलोचन महादेव द्वारा स्थानीय बाजार में व्यापारी नेता अनुराग वर्मा के नेतृत्व मंे बैठक हुई जहां वक्ताओं ने कहा कि सपा नेता रत्नाकर चैबे के साथ जो भी हुआ, वह निंदनीय है। जो व्यक्ति जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में इतनी तन्मयता के साथ काम किया, जनता को अपने व्यवहार पर पार्टी में मजबूती के साथ बनाये रखा और किसी के सुख-दुःख में पूरे तन, मन, धन के साथ जुड़ा रहा, ऐसे सक्रिय व्यक्ति को पार्टी से निष्कासित किया जाय तो बेमानी है। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि चुनाव के समय अगर मुखिया ऐसा निर्णय लेते हैं तो यह नासमझी है। श्री चैबे समाजवादी पार्टी की मजबूत रीढ़ हैं। अनवरत 18 साल से पार्टी के लिये इन्होंने अपने आपको न्यौछावर कर दिया। मुखिया को खुद ऐसे लोगों को सम्मान देना चाहिये। इस अवसर पर डा. रमेश चन्द यादव, मुकेश साहू, गणेश चैहान, रमेश मिश्रा, विपुल चैबे, नीरज सेठ, नागेन्द्र सेठ, सचिन सेठ, गुड्डू साहू, संजय सेठ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्होंने कहा कि यदि शीघ्र श्री चैबे को पार्टी में लेकर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो उनके पक्ष में व्यापार मण्डल सड़क पर उतर जायेगा।