जलाया गया पाकिस्तान का पुतला
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_881.html
जौनपुर। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में 20 जवानों के शहीद होने की जानकारी मिलते ही पड़ोसी देश के प्रति लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। जगह जगह पाकिस्तान का पुतला जलाकर उसके खिलाफ नारेबाजी की गयी। सोमवार को दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया तो कलेक्ट्रेट में वकीलों ने इसी प्रकार पाक का पुतला जलाकर रोष जाहिर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सेना के जवानों पर किया कायराना हमला असहनीह है। इसका मुंहतोड़ जबाब दिया जाना चाहिए। पाक अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। उसे सबक सिखाने की जरूरत है। इस अवसर पर तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। जफराबाद में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा शिविर में सो रहे जवानों के ऊपर हमला कर 17 जवानों को मौत के घाट उतारने के विरोध में सोमवार को जफराबाद थानाक्षेत्र के कजगांव बाजार में पानी टंकी के पास ग्रामीणों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए का पाकिस्तान का पुतला फूॅका। विरोध जुलूस में षामिल लोगों ने उरी सेक्टर में षहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से मांग किया कि पाकिस्तान को अब सबक सिखाने का समय आ गया है। सरकार को चाहिए कि इस घटना का करारा जवाब पाकिस्तान को दें। पाकिस्तान का पुतला फॅूकने वालों में अरविन्द पटेल, अबरार षाह, सुरेन्द्र कुमार, महेन्द्र विष्वकर्मा, रईस गौतम, विनोद षर्मा, मंगल सिंह, दिनेष हुलवाई, षमीम अंसारी, बड़ेलाल गौतम, राजीव षर्मा, दीपक षर्मा, डा0 रामचन्दर चैहान, लालचन्द गुप्ता आदि षामिल रहे।