अप्रत्याशित बढ़ रहे बुखार के मरीज
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_877.html
जौनपुर। बदलते मौसम में मलेरिया व टाइफाइड के मरीज बढ़ते जा रहे है। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज ऐसे आ रहे हैं जिनमें एक दर्जन की हालत अधिक खराब होने पर भर्ती कराया गया। लगातार बारिश होने के कारण जगह जगह जल जमाव से मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने लगी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मरीजों की संख्या मंें खासा बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज बुखार से पीड़ित हो कर आ रहे है। यह तो सरकारी अस्पताल का आंकड़ा है जबकि बड़ी संख्या मंे मरीज निजी अस्पतालों से अपना इलाज करा रहे है। चिकित्सकों का मानना है कि मौसम में बदलाव के कारण रोग बढ़ा है। स्वच्छता के अभाव के कारण बुखार के मरीज बढ़ रहे है। शहर से लेकर गांवों तक प्रदूषित पानी पीने का भी असर है। इसका प्रभाव बच्चों व वृद्धों पर अधिक पड़ रहा है। बुखार की शिकायत होने पर कुशल चिकित्सक से इलाज करायें।