डायबिटीज मरीज रहे जागरूक
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_873.html
जौनपुर । लयन्स क्लब द्वारा अहियापुर में डायबिटीज जाॅच शिविर लगाया गया जिसमे लगभग 123 लोगो की शुगर जाॅच की गई तथा शुगर से बचने हेतु लोगो को जागरूक करते हुए परामर्श डा0 बी0एस0 उपाध्याय द्वारा दिया गया।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए लोगो का स्वागत करते हुए कहा की डायबिटीज के रोगियो की संख्या में निरंन्तर बढ़ोत्तरी होती जा रही है। इस लिए संस्था द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को उक्त स्थान पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क डायबिटीज जाॅच शिविर लगता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ ह्दय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा0 बी0एस0 उपाध्याय ने डायबिटीज के प्रति सावधान रहते हुए विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारे भारत देश मे लगभग 6.5 करोड़ लोग शुगर से पीड़ित पाये गये है तथा निरंन्तर शुगर के मरीजो की संस्था बढ़ती जा रही है जो की चिन्ता का विषय है। आगे डा0 उपाध्याय ने कहा कि डायबिटीज के मरीजो को निम्न समस्याए होने का खतरा अन्य रोगो की तुलना मे अधिक बना रहता है। जैसे आॅखो की रोशनी कम हो जाना किडनी पर खराब असर पड़ना, लीवर की समस्याएं, ब्लड प्रेशर असामान्य होना, कामशक्ती की कमी, त्वचा सम्बंधी विकार, नसों व नाड़ियों का फूलना व सून्न होना, भूलने की समस्या, हार्ट अटैक का खतरा, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना मसूड़ो व दाॅतो की समस्या आदि अन्य लोगो की तुलना में शुगर के मरीजो को होने का खतरा बना रहता है। इसलिए डायबिटीज से बचने हेतु नियमित व्यायाम, टहलना व संतुलित आहार व दवा से इस रोग पर नियन्त्रण किया जा सकता है। सबसे पहले जरूरी है शुगर की जाॅच क्योकि बहुत से लोगो को शुगर होती है और उन्हे पता ही नही रहता इस लिए शुगर के प्रति जागरूकता जरूरी है।
इस अवसर पर सं0 मो0 मुस्तफा, संदीप गुप्ता, डा0 शिवानन्द अग्रहरी, शकील अहमद, रवि श्रीवास्तव, सुभाष यादव, अवधेश मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए लोगो का स्वागत करते हुए कहा की डायबिटीज के रोगियो की संख्या में निरंन्तर बढ़ोत्तरी होती जा रही है। इस लिए संस्था द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को उक्त स्थान पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क डायबिटीज जाॅच शिविर लगता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ ह्दय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा0 बी0एस0 उपाध्याय ने डायबिटीज के प्रति सावधान रहते हुए विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारे भारत देश मे लगभग 6.5 करोड़ लोग शुगर से पीड़ित पाये गये है तथा निरंन्तर शुगर के मरीजो की संस्था बढ़ती जा रही है जो की चिन्ता का विषय है। आगे डा0 उपाध्याय ने कहा कि डायबिटीज के मरीजो को निम्न समस्याए होने का खतरा अन्य रोगो की तुलना मे अधिक बना रहता है। जैसे आॅखो की रोशनी कम हो जाना किडनी पर खराब असर पड़ना, लीवर की समस्याएं, ब्लड प्रेशर असामान्य होना, कामशक्ती की कमी, त्वचा सम्बंधी विकार, नसों व नाड़ियों का फूलना व सून्न होना, भूलने की समस्या, हार्ट अटैक का खतरा, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना मसूड़ो व दाॅतो की समस्या आदि अन्य लोगो की तुलना में शुगर के मरीजो को होने का खतरा बना रहता है। इसलिए डायबिटीज से बचने हेतु नियमित व्यायाम, टहलना व संतुलित आहार व दवा से इस रोग पर नियन्त्रण किया जा सकता है। सबसे पहले जरूरी है शुगर की जाॅच क्योकि बहुत से लोगो को शुगर होती है और उन्हे पता ही नही रहता इस लिए शुगर के प्रति जागरूकता जरूरी है।
इस अवसर पर सं0 मो0 मुस्तफा, संदीप गुप्ता, डा0 शिवानन्द अग्रहरी, शकील अहमद, रवि श्रीवास्तव, सुभाष यादव, अवधेश मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।