विकास कार्यो की समीक्षा में डीएम ने दिये अधिकारियो को कड़े निर्देश

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में लोहिया आवास योजना के तहत निर्माण किये जाने हेतु लोहिया आवास के चयनित गावों में पात्र लाभार्थियों के चयन की समीक्षा की गयी तथा सभी 45 गांव में चयनित लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गयी है उसे सभी गांव में चस्पा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने राशन कार्डो के सत्यापन हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी व सम्बन्धित टीम के अधिकारियों अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। राशन कार्डो के सत्यापन में अधिकारियों द्वारा सवेंदनहीनता के साथ सत्यापन कार्य कराये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा अधिकरियों को सचेत करते हुए कहा कि बीपीएल सूची के लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए अपात्र राशन कार्डो को निरस्त कर सूची तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध करा दी जाय। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी 50 प्रतिशत सूची का सत्यापन करेंगे तथा 50 प्रतिशत सूची में सहायक विकास अधिकारियों से सहयोग लेंगे। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सूची का 10 प्रतिशत सत्यापन उनके द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 10 प्रतिशत का सत्यापन स्वयं उनके द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटेदारों के सूची के सत्यापन की प्रत्येक दिवस सायं 7 बजे बैठक कर समीक्षा की जाय। यह कार्य हर-हालत में 20 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाय। यदि इसमें किसी प्रकार की गड़बडी पाई जायेंगी तो सम्बन्धित अधिकारी की जबाबदेही तय की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि केवल भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं हेतु आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही होगी। 
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2007 से 2009 तक के शिक्षा निधि खाते में लगभग सात करोड रूपये सीज पडे है। उस धनराशि से सम्बन्धित ग्राम सभाओं में क्या निर्माण कार्य कराये जाने है इसका प्रस्ताव ग्राम समिति तैयार कर प्रस्तुत कर दे ताकि निर्माण कार्य कराया जा सके, इस कार्य हेतु यह ध्यान देने की आवश्यकता होगी कि 2013-14 की सूची का मिलान अवश्य कर ले ताकि 14वें वित्त आयोग में डुबलीकेसी न होने पावे। प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह् भोजन योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगनबाडी केन्द्रों हेतु प्रत्येक केन्द्रों के लिए 1500 रूपये के बरतन खरीदने तथा विद्यालय पर वाल पेंटिंग के लिए भेजे गये है। समीक्षा के दौरान ये जानकारी मिली की अभी तक अधिकंाश ग्राम पंचायतों में प्रधान व आंगनबाडी के संयुक्त हस्ताक्षर से धनराशि आहरित कर ली गयी है और अभी तक बरतन खरीदने व वाल पेंटिंग का कार्य नही किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव एवं सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वयं केन्द्रो का निरीक्षण करे और जहॉ पर अभी तक सामान नही खरीदें गये है तत्काल सामान खरीदवा लें। इंदिरा आवासों के निर्माण की समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि 947 इंदिरा आवासों की द्वितीय किस्त भेज दी गयी है कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है। समीक्षा के दौरान वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के सत्यापन के स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी। स्थिति सन्तोष जनक न होने पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि इस कार्य में स्वयं रूचि लेते हुए सत्यापन कार्य कराये, अन्यथा की स्थिति में जबाबदेही तय की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी वि0रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, पी0डी0/जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, सी0टी0ओ0 राकेश सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामनारायण यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी डा0 राकेश तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 381492576946753686

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item