सपा के सम्मेलन में जमकर चली कुर्सिया, लगा जिन्दाबाद मुर्दाबाद का नारा
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_867.html
जौनपुर। जफराबाद विस क्षेत्र के हौज ग्रामसभा के डीएवी स्कूल पर गुरुवार को आयोजित बूथस्तरीय सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक मुर्दाबाद के नारे को लेकर पार्टी के दो गुटों में विवाद हो गयी जिसके चते मारपीट भी हो गयी। देखा गया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव श्याम लाल पाल व अब्दुल सलमान मंचासीन थे और क्षेत्रीय विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी सभा सम्बोधित कर रहे थे। लगभग 2 घण्टे बाद सपा नेता रत्नाकर चौबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचें और विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। उनके समर्थकों के हाथों में कुछ तख्तियां थीं जिस पर (चचा भतीजे के खेल में जफराबाद 5 साल से बेहाल) का स्लोगन लिखा था। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो विवाद की स्थिति हो गयी जिसके बाद धक्का-मुक्की के बाद दोनों गुटों में कुर्सियां चलने लगीं। पूरा माहौल भगदड़ जैसा हो गया। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि मामला क्या है। बीच-बचाव व मशक्कत के बाद लगभग 1 घण्टे में जब मामला शान्त हुआ तो पता चला कि सारा खेल तो विधानसभा के टिकट को लेकर है। फिलहाल मुख्य अतिथिद्वय ने मामले में हस्तक्षेप करते हुये कार्यकर्ताओं को पुनः किसी तरह इकट्ठा किया और समझाते हुये कहा कि यह बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन है। रत्नाकर चैबे के समर्थकों ने आज के कार्यक्रम में अनुशासनहीनता किया है। ऐसे लोग कार्यकर्ता नहीं हो सकते। इसकी शिकायत प्रदेश नेतृत्व से करूंगा। चर्चाओं की मानें तो इस विद्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान इसके पूर्व में भी दो बार विवाद की स्थिति हो चुकी है। पिछले वर्ष कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विधायक व पूर्व सांसद के समर्थकों ने विवाद हो गया था। स्थिति को बिगड़ते देख मौके से मुखिया नेताओं को भागना पड़ा था। इस तरह की घटना जफराबाद के सपा कार्यकर्ता सम्मेलन आम बात है। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में कवरेज के लिये मौजेद एक पत्रकार का कैमरा उस वक्त टूट गया जब सपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों में मारपीट हो रही थी। पत्रकार इस पूरी घटना को कैमरे को कैद कर रहा था कि किसी ने पीछे से कुर्सी मारकर कैमरा तोड़ दिया।