डेस्क-बेन्च पर बैठ, खिल उठे बच्चो के चेहरे
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_864.html
जौनपुर। स्कूल में बच्चो को टाट-पट्टी पर बैठने से छुट्टी, अब डेस्क बेन्च पर बैठकर कान्वेन्ट स्कूलो की तरह पढं़ेगे सरकारी स्कूल में बच्चे।
लायन्स क्लब जौनपुर मेनं, द्वारा एडाप्ट किये गये अभिनव प्राथमिक विद्यालाय राजेपुर में 25 डेस्क-बेन्च प्रदान किया गया। जिससे बच्चे डेस्क-बेन्च पर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सके। 10 डेस्क-बेन्च विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने फीता काटकर डेस्क-बेन्च पर बच्चो को बैठाया, डेस्क-बेन्च पर बैठकर बच्चो मे खुशियों की लहर देखी गई। संयोजक सै0 मो0 मुस्तफा ने बताया की भानु चन्द गोस्वामी जिलाधिकारी के निर्देशन व प्रेरणा से सरकारी स्कूलो की दशा सुधारने में अथक प्रयास किये जा रहे है। आर0पी0 यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज के प्रयास से संस्था द्वारा विद्यालय मे फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने उपस्थित लोगो का स्वागत करते हुए गणमान्य लोगो प्रतिष्दानो व अन्य समाज सेवी संस्थाओ से भी स्कूलो मे डेस्क-बेन्च आदि सामानो को प्रदान करने हेतु आग्रह किया।
मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन ने कहा कि वातावरण का असर बच्चो पर विशेष रूप से पड़ता है, इसलिए बेहतर शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण व साधन का होना जरूरी है, जिससे बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने में रूचि लगे। और आज लायन्स क्लब मेन ने डेस्क-बेन्च उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया है। विशिष्ठ अतिथि डा0 क्षितिज शर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है, यदि मस्तिष्क स्वस्थ्य है तो बच्चो को शिक्षा ज्ञान प्राप्त करने आसानी होगी, जिससे उसका सर्वागीण विकास होगा अतः बच्चो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे।
अन्त मे राजनाथ सिंह ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रभाकर उपाध्याय, सोमेश्वर केसरवानी, विजय बहादुर यादव, डा0 शिवानन्द अग्रहरी, संन्दीप गुप्ता, संजय कुमार, राधे श्याम मिश्र, वीरेन्द्र कुमार प्रधान, सुशीला देवी, प्रियंका सिंह, शकुन्तला आदि लोग उपस्थित रहें।
लायन्स क्लब जौनपुर मेनं, द्वारा एडाप्ट किये गये अभिनव प्राथमिक विद्यालाय राजेपुर में 25 डेस्क-बेन्च प्रदान किया गया। जिससे बच्चे डेस्क-बेन्च पर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सके। 10 डेस्क-बेन्च विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने फीता काटकर डेस्क-बेन्च पर बच्चो को बैठाया, डेस्क-बेन्च पर बैठकर बच्चो मे खुशियों की लहर देखी गई। संयोजक सै0 मो0 मुस्तफा ने बताया की भानु चन्द गोस्वामी जिलाधिकारी के निर्देशन व प्रेरणा से सरकारी स्कूलो की दशा सुधारने में अथक प्रयास किये जा रहे है। आर0पी0 यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज के प्रयास से संस्था द्वारा विद्यालय मे फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने उपस्थित लोगो का स्वागत करते हुए गणमान्य लोगो प्रतिष्दानो व अन्य समाज सेवी संस्थाओ से भी स्कूलो मे डेस्क-बेन्च आदि सामानो को प्रदान करने हेतु आग्रह किया।
मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन ने कहा कि वातावरण का असर बच्चो पर विशेष रूप से पड़ता है, इसलिए बेहतर शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण व साधन का होना जरूरी है, जिससे बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने में रूचि लगे। और आज लायन्स क्लब मेन ने डेस्क-बेन्च उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया है। विशिष्ठ अतिथि डा0 क्षितिज शर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निर्माण होता है, यदि मस्तिष्क स्वस्थ्य है तो बच्चो को शिक्षा ज्ञान प्राप्त करने आसानी होगी, जिससे उसका सर्वागीण विकास होगा अतः बच्चो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे।
अन्त मे राजनाथ सिंह ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रभाकर उपाध्याय, सोमेश्वर केसरवानी, विजय बहादुर यादव, डा0 शिवानन्द अग्रहरी, संन्दीप गुप्ता, संजय कुमार, राधे श्याम मिश्र, वीरेन्द्र कुमार प्रधान, सुशीला देवी, प्रियंका सिंह, शकुन्तला आदि लोग उपस्थित रहें।