शिक्षक-शिक्षिका फुर्र
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_862.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के एक इण्टर कालेज के शिक्षक व शिक्षिका शनिवार को फुर्र हो गये जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों के अनुसार अनुशासन का केन्द्र कहा जाने वाला विद्यालय जहां हजारों बच्चे शिक्षा के साथ अनुशासन सीखते हैं। यदि ऐसा वाकया हो जाय तो बडे़ ही शर्म की बात है। बताया जा रहा है कि उक्त कालेज में कार्यरत एक शिक्षक का वहीं की एक शिक्षिका से नैन लड़ गये। आपसी प्रेम जब परवान चढ़ा तो दोनों को घर से भागना ही ठीक लगा जो उन्होंने कर भी दिया। बताया जाता है कि दोनों शादी-शुदा हैं। दोनों के फुर्र होने की खबर लगते क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।