मोहर्रम के जुलूसों को समयानुसार निकाले जाने का लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_856.html
जौनपुर।
शिया समुदाय के महासंगठन जौनपुर अजादारी कौंसिल का अहम जलसा इमाम बारगाह
शेख मोहम्मद इस्लाम मोहल्ला बाजार भुआ में आयोजित किया गया। जिसकी
अध्यक्षता हाजी सैयद असगर हुसैन जैदी ने की। जिसमें जौनपुर अजादारी कौंसिल
के अध्यक्ष हाजी सैयद मोहम्मद हसन ने विस्तार से अजादारी कौंसिल के पिछले
वर्ष किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला व आगामी योजनाओं को विस्तारपूर्वक
बताया। काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद इसरार हुसैन एडवोकेट ने कहा कि अजादारी
कौंसिल जिले के तमाम मातमी अंजुमनों की समन्वय का मंच है। यह अजादारी से
संबंधित कार्यों एवं जुलूसों की निगरानी समिति है। इस संगठन में सभी बानिये
जुलूस एवं अंजुमनों के सदर सेक्रेटरी साहेबे बयाज वकील, बुद्धिजीवी व समाज
के नेता एवं प्रबुद्धजन मोहर्रम से संबंधित जिले भर की कमेटियों के
जिम्मेदार लोग इसके पदेन सदस्य हैं। इसीलिए इस महासंगठन को कौम के लोगों को
मजबूत करने के लिए आगे आना चाहिए। जलसे में कई मातमी अंजुमनों के
प्रतिनिधियों व जुलूसों के बानियान ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अंजुमन
गुलशने इस्लाम के सदर सैयद आफताब हुसैन ने कौम की एकता पर बल दिया। अंजुमन
मजलूमिया के नजर हुसैन एडवोकेट, अंजुमन सज्जादिया के अनवार आब्दी, अंजुमन
जुल्फेकारिया के शमसीर व अंजुमन कासिमिया के नासिर रजा गुड्डू, बहादुर मीर
साहब, मो. मुस्लिम हीरा व अन्य लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखे। अन्य वक्ताओं
में अजादारी कौंसिल के सचिव तहसीन अब्बास सचिव, कोषाध्यक्ष शाहिद रिजवी
मीरघर, नौशाद अली, याबीर आजमी दिलशाद, जाकिर जैदी, डा. अलमदार नजर, लाडले
जैदी, नौचंदी कमेटी के अलमदार हुसैन रिजवी, जौनपुर अजादारी कौंसिल यूथ बिंग
के महामंत्री सै. शाहिद हुसैन गुड्डू ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम
के संयोजक एवं संगठन सचिव जफर अब्बास जफ्फू ने कहा कि हमारी सभी अंजुमनों
से यह गुजारिश है कि समय से जुलूस उठाया जाय और हम सब मिलकर एकता का परिचय
दें व उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष माह-ए-मोहर्रम में दुर्गा पूजा महासमिति
के लोगों का जो सहयोग हमें मिला उसके लिए हम सभी लोग उनका तहेदिल से
शुक्रिया अदा करते हैं और इस वर्ष भी हमें आशा और विश्वास है कि दुर्गा
पूजा महासमिति का पूरा-पूरा सहयोग हमें मिलेगा। जलसे का संचालन जौनपुर
अजादारी कौंसिल के प्रवक्ता असलम नकवी ने किया।